बिहार

Dream11 की लत ने कर्ज में डुबोया, फिर युवक ने रची ऐसी साजिश, जिसे जानकर हर कोई दंग

मधेपुरा के एक युवक ने Dream11 में तीन लाख रुपये हारने के बाद खुद के अपहरण का ढोंग रचा। कथित अपहृत युवक को बरामद करने के बाद पुलिस पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ। एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होने बताया कि सुखासन चकला निवासी गोपाल मिश्र ने अपने बेटे का अपहरण किए जाने का केस दर्ज कराया था।

थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया था कि उनका पुत्र गौरव कुमार (29) चार अगस्त को अपने घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 7 अगस्त को केस दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर अपहृत युवक की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ सदर अजय नारायण यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

Bihar News: एक और थानेदार शहीद होते-होते बचे, तस्करों ने किया जानलेवा हमला, कई थानों की फोर्स मौके पर

पैसों की निकासी से खुला राज

जिसमें पुलिस पदाधिकारी और तकनीकी शाखा के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल किया गया। तकनीकी आधार पर मामले की जांच शुरू की गई, तो पता चला कि अपहृत व्यक्ति के खाते से केस दर्ज होने के पहले और बाद में रुपये की निकासी की गई है। पैसे की निकासी मधेपुरा, सहरसा और दिल्ली में हुई है। बैंक खाते से रुपया की निकासी की सूचना पर उस खाते को फ्रीज कराया गया। गहराई से जांच करने पर पता चला कि अपहृत व्यक्ति दिल्ली में रह रहा है।

दिल्ली से हुई गौरव की बरामदगी

मधेपुरा पुलिस ने गौरव कुमार को बरामद करने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया। उसने बताया कि कि मोबाइल के से वो ड्रीम 11 पर ऑनलाइन गेम खेलता था। ऑनलाइन गेम खेलने में वह तीन लाख रुपये हार चुका था। इस दौरान उसने कई लोगों से कर्ज भी लिया था। इस कारण वह काफी मानसिक दवाब में रहता था। इसी कारण घर में बिना बताए वह दिल्ली चला गया था। पुलिस ने गौरव को उसके परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button