पटना.Tejashwi Yadav Security; बड़ी खबर बिहार से है जहां पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव की जेड श्रेणी की सुरक्षा को हटा दिया गया है. तेजस्वी को पहले उच्च श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी.
तेजस्वी यादव जब तक बिहार के डिप्टी सीएम थे तब तक उनको सरकार के द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. वो सरकार से जैसे ही बाहर हुए हैं अब उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है और उनकी सुरक्षा को कम कर दिया गया है. इससे पहले बिहार के दोनों नये डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी की सुरक्षा में इजाफा करते हुए उन्हें जेड कटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है.
नई व्यवस्था के तहत तेजस्वी को बिहार के मंत्रियों की तरह ही सुरक्षा मिलेगी. जानकारी के मुताबिक गृह विभाग ने 30 जनवरी को की गई समीक्षा के बाद ये फैसला लिया है. इसके तहत ही चार दिन पहले बिहार के डिप्टी सीएम बनने वाले भाजपा के दो नेताओं विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को जेड प्लस की सुरक्षा दी गई है.
बिहार के दोनों डिप्टी सीएम को मिली Z प्लस सुरक्षा, जानें सिक्योरिटी में कितने जवान होंगे तैनात
मालूम हो कि बिहार के कई नेताओं जिनमें बीजेपी के कोटे से केंद्र में मंत्री भी शामिल हैं को जेड और वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. सरकार द्वारा समय-समय पर इस सुरक्षा घेरे की समीक्षा की जाती है और इसे घटाया बढ़ाया भी जाता है. तेजस्वी के सुरक्षा घेरे को कम करने के बाद से अभी तक इस मामले में राजद की प्रतिक्रिया नहीं आई है.