Bihar Board 12th Results 2024 Declared: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज, 23 मार्च को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. BSEB कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए. BSEB अध्यक्ष आनन्द किशोर ने परिणामों का ऐलान किया. रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. स्टूडेंट्स यहां बताए जा रहे स्टेप्स के जरिए आसानी ने अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक राज्य भर में 1500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइटbiharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इन 4 स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- लिंक पर क्लिक करते ही होम पेज पर आपको 12वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा.
- 12वीं एग्जाम रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर डाले.
- रोल नंबर सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
पिछली बार लड़कियों ने किया था टाॅप
इस साल लगभग 13 लाख छात्र बिहार बोर्ड के 12वीं के एग्जाम में बैठे थे. 12वीं की परीक्षा 1 से 12 फरवरी तक हुई थी. पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 83 फीसदी दर्ज किया गया था. सभी स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी थी. इंटर साइंस स्ट्रीम से आयुषी नंदन (98.4%), कॉमर्स से सौम्या और रजनीश कुमार पाठक (95%), और आर्ट्स स्ट्रीम से मोहद्देसा (95%) ने टाॅप किया था.
12वीं में फेल होने वाले छात्र कैसे होंगे पास?
बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्रों को एक और मौका मिलेगा. ऐसे सभी स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बीएसईबी जल्द ही इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट जारी कर सकता है.