Thursday, June 1, 2023
HomeकरियरJob In Bihar: पंचायती राज विभाग में बंपर बहाली जानें किनकिन पदों...

Job In Bihar: पंचायती राज विभाग में बंपर बहाली जानें किनकिन पदों पर होगी 8 हजार युवाओं की नियुक्ति

पटना: बिहार सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का जो वायदा किया था, इसको लेकर अब सरकारी विभाग भी काम करना शुरू कर दिया है. पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) जल्द ही लगभग 8 हजार युवाओं को रोजगार देगी. इसको लेकर विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.

पंचायती राज विभाग में बहाली

पंचायती राज विभाग के सचिव ने बताया कि अब सभी पंचायत में एक लेखापाल सह आईटी सहायक की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही राज्य के सभी ग्राम कचहरी के कुल रिक्त पद 1420 पद पर भी शीघ्र बहाली की जाएगी. जिसकी घोषणा कैबिनेट के स्वीकृति के बाद की जाएगी. उन्होंने कहा कि पंचायती राज मजबूत हो और कार्यों को ठीक ढंग से किया जाय, इसको लेकर विभाग दृढ़ संकल्पित है.

”बिहार के कुल 8 हजार 56 पंचायत है. जिसमें से 4 हजार 318 पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है. ये काम जारी है. पहले चरण में 2 हजार पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार है. जबकि अभी 2 हजार 318 पंचायत सरकार भवन बनाने का काम चल रहा है. जो शीघ्र बन जाएगी. पंचायत सरकार भवन में पंचायत की सारी सुविधा लोगो को मिले इसको लेकर भी ख्याल रखा गया है.”मिहिर कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग

पंचायत सरकार भवन में बैंक के लिए भी स्पेस

इस बार जो पंचायत सरकार भवन बन रहे हैं, उसमे बैंक भी खुल सके. इसके स्पेस भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि विभाग पंचायत के व्यवस्था को लेकर और सुधार करने का काम करेगी. लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं हो, इसको लेकर विभाग तत्परता से काम कर रहा है और आगे भी पंचायत के लोगों के सुख सुविधा के लिए जो योजना है, उसको लागू करने का काम करते रहेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News