Rojgar Mela 2024: देश के अलग-अलग 46 स्थानों पर 12 फरवरी 2024 को रोजगार मेला लगेगा. इस मौके पर केंद्र सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. रोजगार मेले के जरिए पीएम मोदी चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. यह अंतिम रोजगार मेला होगा. इसके पहले 30 नंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें 51 हजार युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने नियुक्ति पत्र वितरित किए थे.
बता दें कि 2022 में 22 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने पहला रोजगार मेला आयोजित किया था. नवंबर 2023 में देश के कुल 38 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इसके जरिए रेल विभाग, डाक विभाग कई केंद्रीय और राज्य सरकार के विभागों में युवाओं को नौकरियां दी जाती हैं. आयोजित होने वाले मेले में पंचकुला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे, सोनीपत में भूपेंद्र यादव को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं रांची में अर्जुन मुंडा मौजूद रहेंगे और लखनऊ में स्मृति ईरानी को में रहेंगी. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.
युवाओं को संबोधित करेंगे PM Modi
पीएम मोदी वर्चुअल मोड में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे और इस अवसर पर वह युवाओं को डिजिटल मोड में संबोधित भी करेंगे. केंद्र सरकार का लक्ष्य था कि आम चुनाव से पहले देश भर के 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसलिए इस मेले की शुरूआत की गई थी. चयनित युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसके बाद उनकी तैनाती की जाएगी.
यहां 31 जनवरी को लगेगा मेला
यूपी के लखनऊ में 31 जनवरी को रोजगार मेला लगेगा. आईटीआई काॅलेज, अलीगढ़ में इसका आयोजन किया जाएगा. कुल 24 कंपनियों इसमें शामिल होंगी और 3785 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. चयनित युवाओं को 10 हजार रुपए से 27 हजार रुपए तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा.