क्रिकेट

India Tour of SA 2023-24: BCCI ने जारी किया भारत का साउथ अफ्रीका का दौरा, विश्व कप के बाद होंगे मुकाबले

India Tour of SA 2023-24: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. हम सभी एशिया कप के कार्यक्रम का इंतजार कर रहे थे, पर इसी बीच बीसीसीआई ने दिसंबर में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका की सीरीज का ऐलान कर दिया है. 10 दिसंबर से शुरू होकर ये दौरा 7 जनवरी तक जाएगा. यानी विश्व कप 2023 के बाद भारत साउथ अफ्रीका के दौरे पर रहेगा. टीम इंडिया के लिए ये दौरा अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिहाज से जरूरी है.

ये रहेगा टीम इंडिया का कार्यक्रम

भारतीय टीम के दौरे की बात करें तो पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके मुकाबले 10,12, और 14 दिसंबर के दिन होंगे. इसके बाद ही 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी, जोकि 17, 19 और 21 दिसंबर के दिन होंगे. वहीं टेस्ट सीरीज की बात करें तो दो टेस्ट इस दौरे में रखे गए हैं. जोकि 26 से 30 दिसंबर 2023 और दूसरा 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 के बीच में होगा.

टी20 विश्व कप के लिहाज से जरूरी है सीरीज

अगले साल टी20 विश्व कप होना है. उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि ये दौरा टीम इंडिया के लिए अहम है. टीम को अपनी टी20 तैयारियों के लिए अच्छा मौका मिलेगा. लेकिन देखने वाली बात रहती है किस तरह से टीम इस मिले मौके का फायदा उठा पाती है. इसके लिए विश्व कप 2023 के बाद से बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button