क्रिकेट

New Zealand vs Pakistan: मैच शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ कोरोना से संक्रमित

New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 12 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड टीम को सीरीज का आगाज होने से पहले एक बड़ा झटका उनके अहम स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर के रूप में लगा है जो कोरोना संक्रमित होने की वजह से पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के मैदान पर खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कीवी टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है, जिसमें लंबे समय के बाद केन विलियमसन भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी

पाकिस्तान के खिलाफ मिचेल सैंटनर के पहले मुकाबले से बाहर होने की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी। जिसमें उन्होंने लिखा कि सैंटनर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में हिस्सा लेने के लिए इडन पार्क नहीं जाएंगे। उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनपर आने वाले समय में मेडिकल टीम अपनी नजरें बनाए रखेगी। सैंटनर यहां से अकेले अपने घर हैमिल्टन जाएंगे। सैंटनर कीवी टीम के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में एक अहम खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं, जिसमें उन्होंने अब तक 93 मैचों में जहां 103 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं बल्ले से 610 रन भी बनाने में कामयाब हुए हैं।

पाकिस्तान ने मैच से पहले किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान

शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरने वाली पाकिस्तानी टीम ने मैच शुरू होने से पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इसमें मोहम्मद रिजवान के साथ जहां सईम अयूब पारी की शुरुआत करेंगे तो वहीं पूर्व कप्तान बाबर आजम नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इसके अलावा टीम में 2 नए खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें स्पिनर उसामा मीर और तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी को डेब्यू करने का मौका मिला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button