धर्म

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में लगेगी भगवान श्रीराम की सबसे ऊंची मूर्ति, खर्च होंगे 3 हजार करोड़!

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए तो मूर्तियां बनकर तैयार हैं, साथ ही भगवान श्रीराम की एक 823 फीट ऊंची मूर्ति भी तैयार हो रही है, जो दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. इस मूर्ति को बना रहे हैं गुरुग्राम के मूर्तिकार नरेश कुमावत, बताया जा रहा है कि इस मूर्ति को बनाने में करीब 2 से 3 साल का वक्त लगेगा.

823 फीट की होगी श्री राम की मूर्ति

बताया जा रहा है कि यह मूर्ति 823 फीट ऊंची होगी. वहीं इसके बजट की बात की जाए तो इसे बनाने में करीब 3 हजार करोड़ रुपये तक खर्च हो सकते हैं. इस मूर्ति को बनाने में कई हजार टन धातु का इस्तेमाल किया जाएगा. आपको बता दें कि श्रीराम की मूर्ति को बनाने से पहले भी नरेश कई मूर्तियां तैयार कर चुके हैं. जो देश में नहीं विदेशों में भी स्थापित है. 823 फीट ऊंची श्रीराम की मूर्ति को सरयू नदी के तट पर स्थापित किया जाएगा.

आपको बता दें नरेश कुमावत गुरुग्राम के जाने-माने मूर्तिकार हैं, जिन्होंने नमो घाट से लेकर, परशुराम मूर्ति, भगवान राम की मूर्ति समेत करीब 250 से ज्यादा मूर्तियां तैयार की हैं. इस बार उन्हें जिम्मेदारी मिली है 823 फीट ऊंची श्रीराम की मूर्ति को रूप देने की. इसको लेकर वो काफी उत्साहित है, क्योंकि इस मूर्ति को बनाने के बाद उनका नाम अयोध्या के साथ हमेशा के लिए जुड़ जाएगा.

भगवान राम की मूर्ति बनाने वाले ये 3 मूर्तिकार भी हैं चर्चा में

राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 3 मूर्तिकारों ने 3 अलग-अलग मूर्तियां बनाई गई है. इन 3 मूर्ति में से किसी एक मूर्ति को गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा में स्थापित किया जाएगा. आपको बता दें मूर्तिकार अरुण योगीराज और जी एल भट्ट ने राम भगवान की श्याम रंग की मूर्तियां बनाई हैं, तो वहीं राजस्थान के सत्यनारायण पांडे ने भगवान राम की श्वेत रंग की मूर्ति को बनाया है. इन तीनों मूर्तिकारों में से किसी एक मूर्ति का चयन राम मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button