डेस्क. प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने हाल है में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फरहान अख्तर अपकमिंग फिल्म ‘डॉन 3’ पर काम कर रहे हैं। इसके बाद शाहरुख़ खान के फैन्स के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई कि उनका चहेता सुपरस्टार एक बार फिर स्क्रीन पर डॉन बनकर उन्हें एंटरटेन करते नजर आएगा। हालांकि, जो ताजा खबर आ रही है, वह SRK के चाहने वालों का दिल तोड़ सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल ‘पठान’ से धमाकेदार वापसी करने वाले शाहरुख़ खान ‘डॉन 3’ में मुख्य भूमिका में नहीं होंगे। चर्चा है कि उनकी जगह कोई नया चेहरा ले सकता है। एक रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि महामारी से पहले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने ‘डॉन 3 ‘ को लेकर शाहरुख़ खान के साथ कई बार डिस्कशन किया था। कई आइडियाज पर बात हुई थी, जिनके आधार पर महामारी के दौरान ही स्क्रिप्ट तैयार हुई। हाल ही में भी मीटिंग्स की गईं, लेकिन शाहरुख़ खान फिलहाल डॉन बनकर वापस आने में उत्सुक नहीं हैं।”
शाहरुख़ फिलहाल कमर्शियल फ़िल्में करना चाहते हैं, जो दर्शकों के यूनिवर्सल सेक्शन को कवर कर सकें और डॉन जाहिरतौर पर उस तरह के सिनेमा की श्रेणी में फिट नहीं बैठ रही है, जो वे आने वाले कुछ सालों में करना चाहते हैं। उन्होंने अपना डिसीजन एक्सेल एंटरटेनमेंट (प्रोडक्शन हाउस) के स्टेकहोल्डर्स को बता दिया है।”
रिपोर्ट्स एके मुताबिक़ सूत्र यह भी बताते हैं कि फरहान अख्तर ‘डॉन 3 ‘ के जरिए डॉन की तीन जनरेशन को साथ लाना चाहते थे। इनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और एक अगली जनरेशन का स्टार हो सकता था। लेकिन शाहरुख़ खान को यह आइडिया पसंद नहीं आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शाहरुख़ को लगता है कई डॉन की तीन जनरेशन को साथ लाने का आइडिया बनावटी लग सकता है। इसलिए उन्होंने टीम को उन्हें बाहर रखने की सलाह दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ‘डॉन 3’ के लिए फिलहाल ऐसे एक्टर से बात चल रही है, जिसने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ दो फ़िल्में की हैं। वह फिल्म करने का इच्छुक है, लेकिन उसकी अपनी आपत्तियां हैं। ऐसे में जब कोई युवा एक्टर चैलेंज लेने को तैयार हो जाएगा, तब ‘डॉन 3’ को आगे बढ़ाया जाएगा।
फरहान अख्तर की ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2006 में हुई थी, जिसका पहला पार्ट 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन स्टारर ‘डॉन’ का रीमेक था। शाहरुख़ खान ने इसमें लीड रोल निभाया था। फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट 2011 में पर्दे पर आया था। बात फरहान अख्तर की करें तो फिलहाल वे वीमेन सेंट्रिक फिल्म ‘जी ले ज़रा’ अपर काम कर रहे हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका होगी।