DESK: भोजपुरी सुपर स्टार अवनीश बाबू और सुरों की मल्लिका शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया धमाका उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। हम बात कर रहे हैं उनके नए गाने “कुर्ती कला रंग के” की, जो आज रिलीज के साथ वायरल हो रहा है । यह गाना सरगम म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अब यह तेजी से वायरल होना भी शुरू हो गया है।
इस गाने के म्यूजिक वीडियो में अभिनय करते नजर आए स्टार कॉमेडियन कृष्णा जैक वा शिवानी सिंह मादक अदाओं से भोजपुरी के दर्शकों में ठंड के मौसम में गर्मी पैदा करती नजर आईं हैं, तो कृष्णा जैक ने भी उनके साथ मिलकर खूब धमाल मचाया है। यह गाना पूरी तरह से कमर्शियल और मनोरंजक है।
गाना “कुर्ती कला रंग के” को लेकर अवनीश बाबू ने कहा कि भोजपुरी संगीत जगत में यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। गाने में मस्ती है रोमांस है और डांस भी है। यह गाना पूरी तरह से म्यूजिकल हिट के सभी कंपोनेंट से बनी है। इसलिए हमें उम्मीद है कि यह दर्शकों को खूब पसंद आएगी और आ भी रही है। निर्माता छोटे लाल यादव ने कहा कि मैं उम्मीद करूंगा कि यह गाना चार्ट बस्टर हो। वही कंपनी हेड अनमोल मणि तिवारी ने कहा कि हम आगे भी एक से बढ़कर एक गाने सरगम म्यूजक से लेकर आते रहेंगे।
आपको बता दें कि एल्बम कुर्ती कला रंग के को अवनीश बाबू और शिल्पी राज ने अपनी सुमधुर आवाज में इस गाने को गाया है। गीतकार साई प्रकाश हैं। संगीतकार विकाश यादव हैं। वीडियो इंदल भाई वा टीम हैं। डिजिटल गौरव सिंह हैं। पी आर ओ रोहित पांडेय वा कृष्णा शर्मा हैं । गाने की भव्य लांचिंग लवली क्रिएशन वर्ल्ड वा अनमोल इवेंट्स के द्वारा गोपालगंज में होना तय हुआ है।