देश

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में गड़बड़ी की साजिश, संभाजी नगर के 11 युवकों से पूछताछ कर रही UP ATS

DESK: महाराष्ट्र के संभाजी नगर में बैठकर कुछ लोग अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गड़बड़ी करने की साजिश रच रहे हैं. इसके लिए ये लोग सोशल मीडिया के जरिए समुदाय विशेष को लोगों का ब्रेनवॉश कर उन्हें उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह के इनपुट के बाद यूपी एटीएस ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ 11 लोगों को समन किया है. इन सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पिछले दिनों महाराष्ट्र आई यूपी एटीएस की टीम ने महाराष्ट्र एटीएस की मदद से इन 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया था. उस समय पुख्ता सबूत के अभाव में इन्हें छोड़ दिया गया था, लेकिन एक बार फिर एटीएस ने इन्हें तलब किया है.

महाराष्ट्र एटीएस के सूत्रों के मुताबिक चार दिन पहले यूपी एटीएस की टीम 30 दिसंबर को संभाजी नगर आई थी. यहां इन सभी 11 लोगों से पूछताछ हुई, लेकिन उस समय इन सभी लोगों को पाबंद करते हुए जाने दिया गया था. अब एक बार फिर यूपी एटीएस की टीम ने इन सभी संदिग्धों को समन किया है. इनसे दोबारा पूछताछ होगी. इस बार की पूछताछ सबूतों के आधार पर होगी. इस दौरान तथ्यों की पुष्टि होने पर आरोपियों को अरेस्ट भी किया जाएगा.

वायरल हुए थे फोटो और वीडियो

बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए थे. यह सभी तस्वीरें विशेष एकाउंट से पोस्ट किए जा रहे थे और इनके पोस्ट करने का उद्देश्य गड़बड़ी करना था. इन पोस्ट को देखकर संभावना जताई जा रही है कि कुछ लोग जानबूझ कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में फसाद करना चाह रहे हैं. इसके लिए समुदाय विशेष के लोगों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद हरकत में आई यूपी एटीएस ने इन एकाउंट को खंगालना शुरू किया और फिर महाराष्ट्र एटीएस की मदद से इन आरोपियों को चिन्हित किया है.

एटीएस हेडक्वार्टर में होगी पूछताछ

महाराष्ट्र एटीएस के मुताबिक यूपी एटीएस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं. इन मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच कराई गई है. इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को समन किया गया है और इसी रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. इन आरोपियों की पहचान मिर्जा सैफ, अब्दुल वाहिद, यासिर, जियाउद्दीन सिद्दीकी, थोर भान, एसके खालिद, ताहिर आदि के रूप में हुई है. इन सभी आरोपियों से 15 से 20 जनवरी के बीच लखनऊ स्थित यूपी एटीएस हेडक्वार्टर में पूछताछ होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button