देश

Monsoon Update: गरजेंगे बादल और गिरेगी बिजली, इन राज्यों में जमकर बारिश की चेतावनी

Monsoon Update: अगस्त का महीना ऐसा होता है जिसमें लगातार बारिश का दौर देखने को मिलता है। अब अगस्त आधे से ज्यादा गुजर गया है, जिसके आखिर में रक्षाबंधन का त्योहार भी होना है। रक्षाबंधन से पहले एक बार फिर मौसम का मिजाज काफी करवट बदले हुए है, जिससे कई जगह मानसूनी बारिश का सितम जारी है। वैसे भी इस बार मानसूनी बारिश ने कई जगह ऐसी तबाही मचाई कि लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं, जिससे हालात एकदम बदतर होते जा रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में तापमान काफी नीचे लुढ़कता जा रहा है, जिससे हर कोई काफी परेशान है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन ने लोगों का जीना ही हराम कर दिया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बिजली की चमक और बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

इन हिस्सों में होगी बिजली की चमक के साथ तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, देश के तमाम इलाकों में बिजली की चमक और गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त तक भारी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Crime News: हथियार के बल पर युवती के साथ दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल

इसके साथ ही यहां बिजली की गरज के साथ छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 21 अगस्त को तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है। 20 अगस्त से पश्चिमी हिमालयी इलाके और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है। अरुणाचतल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

इन हिस्सों में भी जमकर होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही यहां बिजली गिरने की भी उम्मीद जताई गई है। 23 अगस्त तक असम और मेघालय में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे सावधानी बरतने की अपील की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button