देश

India Post Payments Bank में ऑनलाइन खोला जा सकता है सेविंग्स अकाउंट, यह है पूरा प्रोसेस

India Post Payments Bank: अगर आप डाक विभाग और संचार मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में सेविंग्स अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपको ब्रांच या कहीं जाने की जरूरत नहीं है. यह काम आप घर पर बैठकर ऑनलाइन भी कर सकते हैं. आप आईपीपीबी में मोबाइल के जरिए डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं.

हालांकि हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अस्थायी रूप से सभी माध्यमों से नए डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट को खोलने पर रोक लगा दी है. आईपीपीबी ने प्रेस रिलीज में कहा था कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 18 मई, 2023 से सभी चैनलों के जरिए नया डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलना अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

आईपीपीबी में कौन खोल सकता है डिजिटल सेविंग्स अकाउंट

1.आपकी उम्र कम से कम 18 साल होने चाहिए.
2. आईपीपीबी में डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड जरूरी है. डिजिटल सेविंग्‍स अकाउंट खुल जाने के एक साल के भीतर खाताधारक को नजदीकी ब्रांच में केवाईसी प्रक्रिया पूरी करानी होती है.

आईपीपीबी में ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने का प्रोसेस

  • मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से आईपीपीबी ऐप (IPPB APP) डाउनलोड करें.
  • IPPB APP को खोलें और Open Account Now पर क्लिक करें.
  • अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद आपको लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा. वह ओटीपी दर्ज करें.
  • अब आपको निर्देशों का पालन करते हुए सारी जानकारी दर्ज करें.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. इसके साथ ही डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खुल जाएगा.
  • डिजिटल सेविंग्स अकाउंट को आप ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button