राजनीति

Lok Sabha Elections 2024: Rohini Acharya को टक्कर देंगे चोकर बाबा, सारण सीट से भर दिया पर्चा; सियासी हलचल तेज

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में बढ़ती राजनीतिक बयानबाजी के बीच मंगलवार को 20-सारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. बता दें कि सारण के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता शंभू शरण पांडे के कार्यालय कक्ष में पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ ​​चोकर बाबा, भारतीय एकता दल के ज्ञानी कुमार शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अविनाश कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

चोकर बाबा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया

वहीं आपको बता दें कि सारण के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता शंभू शरण पांडे के कार्यालय कक्ष में भारतीय सार्थक पार्टी के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ ​​चोकर बाबा, भारतीय एकता दल के ज्ञानी कुमार शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अविनाश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

आपको बता दें कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चली, इस दौरान केवल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अभ्यर्थियों के लिए पूछताछ काउंटर भी बनाया गया है. नामांकन को लेकर रिटर्निंग ऑफिस के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. बता दें कि महिला एवं पुरुष पुलिस बल एवं दंडाधिकारी तैनात किए गए थे. निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में प्रत्याशी सहित सिर्फ पांच लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी.

‘सारण की जनता धरती का नेता खोज रही है, हवा हवाई नहीं’ – शत्रुघ्न तिवारी

इसके साथ ही आपको बता दें कि इसको लेकर शत्रुघ्न तिवारी ने कहा कि, ”सारण संसदीय क्षेत्र की जनता अपना प्रतिनिधि अपने धरती के बीच का खोज रही है, हवा हवाई नहीं. छपरा में मेरी लड़ाई किसी से नहीं है, मेरी जीत है.” साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ”एक नेता हवा हवाई है तो दूसरा विदेशी. यहां की जनता अपने धरती का नेता खोज रही है.” इस दौरान आगे उन्होंने कहा कि, ”साजिश के तहत उनका टिकट भी कटवा दिया गया था.” बता दें कि शत्रुघ्न तिवारी ने इशारों-इशारों में सारण के निवर्तमान सांसद पर जनता के बीच नहीं रहने और सांसद निधि से छपरा का विकास नहीं करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, ”छपरा के विकास एवं मतदाताओं के आत्मसम्मान के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button