ऑटो

लॉन्च हुई देसी Harley Davidson, Royal Enfield ने दिखाया की ऐसी होती है क्रूज़र बाइक

Royal Enfield Shotgun 650 launched: 2023 के नवंबर महीनें में आयोजित हुए मोटोवर्स इवेंट के दौरान रॉयल एनफील्ड ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) को पेश किया था। वहीं अब कंपनी ने अपनी इस बाइक को साल 2024 के पहले ही महीने में लॉन्च कर दिया है। यह 650 सीसी इंजन लाइनअप में कंपनी की चौथी बाइक है। इससे पहले कंपनी ने इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मीटियोर बाइक को बाजार में उतारा है।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) के कीमत की बात करें तो अभी इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 3.59 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि कलर के हिसाब से इसके कीमत अलग-अलग हैं। इस बाइक का मेटल ग्रे कलर वेरिएंट 3.59 लाख रुपये, प्लाज्मा ब्लू कलर वेरिएंट 3.70 लाख रुपये, ड्रिल ग्रीन कलर वेरिएंट 3.70 लाख रुपये और स्टेंसिल व्हाइट कलर वेरिएंट 3.73 लाख रुपये कीमत पर आपको मिल जाएगा।

कंपनी की इस नई बाइक में आपको रेट्रो लुक के साथ ही फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिलता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें ग्लॉस ब्लैक इंजन कवर, स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन पीशूटर एग्जॉस्ट मफलर, छोटे फ्रंट और रियर फेंडर और एक चौड़ा फ्लैट हैंडलबार दिया है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) बाइक में आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ट्रिपर नेविगेशन, ऑल-एलईडी लाइटिंग और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी फीचर्स भी बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए मिलते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 का पॉवरफुल इंजन

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 649cc का एयर/ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 47 बीएचपी की पावर और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने स्लिप और असिस्ट क्लच वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। वहीं बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट व्हील में 320 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 300 मिमी डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराया है।

CRPF Recruitment 2024: नौकरी तलाश कर रहे युवा ध्यान दें! बिना परीक्षा भर्ती, ₹69000 तक सैलरी, इस डेट से पहलें करें अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button