बिहार

Bihar Weather Update: पटना में बदला मौसम का मिजाज, बिहार के इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम ने करवट ले ली है. 5 फरवरी को राज्य के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो रही है तो कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. पटना में गरज के साथ हल्की बारिश हो रही है. आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं. पटना में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिली हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पटना का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है. वहीं 6 फरवरी को पटना में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है.

उत्तर बिहार में ठनका गिरने की संभावना कम है लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, मौसम विभाग के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर,भागलपुर, बेगूसराय, मधुबनी, मोतीहारी, कटिहार, पटना एयरपोर्ट, बांका, बक्सर पर बारिश हो सकती है. बात करें बिहार के भागलपुर की तो मौसम विभाग के मुताबिक यहां का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. वहीं मौसम में परिवर्तन होने की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. पटना का एक्यूआई लेवल 162 दर्ज किया गया है. तो वहीं भागलपुर जिला की हवा में थोड़ा सुधार हुआ है, आज की बात करें तो भागलपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 262 है.

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को फिर से कोहरा छाया रहने की संभावना है. 6 फरवरी को पटना के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. बारिश के कारण लोग छाते और रेनकोट का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. सड़कों पर कुछ जगहों में जल जमाव हो जाने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button