बिहार

Holi Special Trains: रेलवे होली पर बिहार के लिए चला रहा स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली-मुंबई-यूपी के यात्री ध्यान दें

समस्तीपुर। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल 2 एवं 5 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से दोपहर 12.15 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 05.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए रात्रि 09.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल 3 एवं 6 मार्च को समस्तीपुर से रात्रि 11.20 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

यह स्पेशल कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रूकेगी। विदित हो कि अब तक 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में दी जा चुकी है।

समस्तीपुर जंक्शन से चलेगी हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन

होली में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इनमें से 16 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में दी जा चुकी है। इसके अलावा हावड़ा से रक्सौल के लिए एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 4 मार्च को हावड़ा से रात्रि 11.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को दोपहर 02.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 5 मार्च को रक्सौल से दोपहर 03.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 07.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी।

साबरमती, कामाख्या, बरौनी-ग्वालियर, बरौनी-लखनऊ समेत 10 ट्रेनों का रद रहेंगी

लखनऊ रेल मंडल में नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर- गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु नन इंटरलॉकिंग और प्री नन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है।

इसको लेकर 21 फरवरी से 4 मार्च तक अलग-अलग ट्रेनें निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण एवं पुनर्निधारण किया गया है।

रद रहने वाली ट्रेनें

  • बरौनी से 1 से 3 मार्च तक परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस।
  • लखनऊ से 2 से 4 मार्च तक परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस।
  • मुजफ्फरपुर से 23 फरवरी एवं 2 मार्च तक परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15269 साबरमती एक्सप्रेस।
  • साबरमती से 25 फरवरी एवं 4 मार्च को परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15270 साबरमती एक्सप्रेस।
  • ग्वालियर से 22 फरवरी से 2 मार्च तक परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस।
  • बरौनी से 23 फरवरी से 3 मार्च तक परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस।
  • गोमतीनगर से 20 एवं 27 फरवरी को परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस।
  • कामाख्या से 21 एवं 28 फरवरी को परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस।
  • लखनऊ जंक्शन से 1 से 3 मार्च तक परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस।
  • पाटलिपुत्र से 1 से 3 मार्च तक परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित कर परिचालित होने वाली ट्रेनें

  • नई दिल्ली से 21 फरवरी से 3 मार्च तक चलने होने वाली ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-सीतापुर-मुरादाबाद-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी।
  • दरभंगा से 21 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाली ट्रेन संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
  • बरौनी से 21 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाली ट्रेन संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
  • नई दिल्ली से 20 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली ट्रेन संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी।
  • एर्नाकुलम से 24 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 12522 एर्नाकुलम-बरौनी राप्ति सागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • बरौनी से 27 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम राप्ति सागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • नई दिल्ली से 27 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • कटिहार से 2 मार्च को चलने वाली ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • चंडीगढ़ से 22, 26 फरवरी एवं 1 मार्च को चलने वाली ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी।
  • अमृतसर से 24 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 15934 अमृतसर-न्यूतिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफ़राबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

शार्ट टर्मिनेशन/ऑरिजनेशन कर परिचालित होने वाली ट्रेनें

  • पाटलिपुत्र से 24 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 03219 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर स्पेशल अयोध्या कैट में यात्रा समाप्त करेगी।
  • गोमतीनगर से 25 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र स्पेशल अयोध्या कैंट से चलाई जाएगी।

पुनर्निधारण कर परिचालित की जाने वाली ट्रेनें

  • बरौनी से 27 फरवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम राप्ति सागर एक्सप्रेस बरौनी स्टेशन से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
  • एर्नाकुलम से 24 फरवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12522 एर्नाकुलम-बरौनी राप्ति सागर एक्सप्रेस एर्नाकुलम स्टेशन से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • कटिहार से 21, 22, 27 एवं 28 फरवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस परिचालन के दौरान मार्ग में 20 एवं 21 फरवरी को 40 मिनट, 22 फरवरी को 90 मिनट, 27 फरवरी को 120 मिनट एवं 28 फरवरी 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • मुजफ्फरपुर से 26 फरवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिचालन के दौरान मार्ग में 150 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button