Monday, September 16, 2024
HomeबिहारमोतिहारीMOTIHARI: आकाशी कुमारी ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम, बनी पताही प्रखण्ड...

MOTIHARI: आकाशी कुमारी ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम, बनी पताही प्रखण्ड टापर, जिले में लाई तीसरा स्थान

मोतिहारी:  पताही प्रखंड अंतर्गत बराशंकर पंचायत के चकितबल गांव निवासी उदय शंकर मिश्रा की पुत्री ने इंटर साइंस में फर्स्ट डिवीज़न से सफलता प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। आकाशी कुमारी ने 465 अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट साइंस में सफलता का परचम लहराया। एस एस पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बखरी की छात्रा रही हैं। अकाशी कुमारी ने सभी विषयों में डिस्टंसन प्राप्त की बचपन से मेधावी रही हैं।

वहीं गांव में ही रहकर पूरी पढ़ाई की तैयारी की थी। अकाशी कुमारी ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरी मां और पिता का हाथ है। इन लोगों ने पुत्र व पुत्री का बिना भेदभाव किये हम लोगों को पढ़ने का अवसर प्रदान किया। वहीं दूसरे लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक लड़की का पढ़ना पूरे परिवार के पढ़ने जैसा है।

अकाशी कुमारी आगे बी पी एस सी की तैयारी करना चाहती है। अकाशी कुमारी ने बताया कि वह विद्यालय से पढने के बाद कौटिल्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बखरी पताही से ट्यूशन करती थी जहां के शिक्षकों के मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल की है और पूर्वी चंपारण जिले में इन्टर साइंस में तीसरा स्थान प्राप्त की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News