पटना

Bihar News: लोको पायलट भर्ती में सीट बढ़ाने की मांग लेकर सड़क पर उतरे हजारों अभ्यर्थी, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले 15 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. सहायक लोको पायलट और तकनीशियन की भर्ती में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कारगिल चौक पर अभ्यर्थी प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गए. पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश जब छात्र नहीं हटे तब पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया.

छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. दरअसल रेलवे ने लोको पायलट के लिए 5659 पदों पर बहाली निकाली गई है. इससे पहले 2018 में आरआरबी की तरफ से 64371 पदों पर वेकैंसी निकाली गई थी. उसके बाद अब जनवरी 2024 में 5696 पदों पर बहाली निकाली गई है. 6 साल बाद 6 हजार से भी कम सीट होने पर रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र नाराज हैं.

छात्रों ने मंगलवार को सीट बढ़ाने की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर जमकर बवाल काटा. इनके प्रदर्शन की वजह से गांधी मैदान के कारगिल चौक के पास जाम की स्थिति बन गई जिसके बाद पुलिस ने पहले समझा-बुझा कर हटाने की कोशिश की नहीं माने तो लाठीचार्ज कर दिया. लाठी चार्ज में कई अभ्यर्थियों को चोटें लगी है.

एग्जाम का कैलेंडर जारी करने की भी मांग

सड़क पर उतरे छात्रों की मांग है कि लोको पायलट के लिए 5659 पदों पर जो बहाली निकाली है उस बढ़ाकर कम से कम 70 हजार किया जाए. इसके साथ ही छात्रों ने कहा है कि 6 साल बाद वैकेंसी निकली है, क्या गारंटी है कि रेलवे हर साल बहाली निकालेगी. छात्रों ने एग्जाम का कैलेंडर जारी करने की भी मांग की है.

बिहार: पत्नी के साथ जबरदस्ती करता था पति, रेप के आरोप में कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

शनिवार को भी किया था प्रदर्शन

इससे पहले शनिवार को भी अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था और राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. अभ्यर्थियों को हटाने पहुंची पुलिस पर छात्रों ने पथराव भी कर दिया. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन की वजह से चार घंटे तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा. पुलिस ने मौके से कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया था.

Bihar Budget Session: 10 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सत्र, 12 को पेश होगा बिहार का बजट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button