करियर

बिहार में स्कूलों से काटे गए 22 लाख से ज्यादा बच्चों के नाम, फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें प्रक्रिया

बिहार की स्कूली शिक्षा एक बार फिर चर्चा में है. बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के 22.73 लाख छात्रों का नाम स्कूल से काट दिया गया है. बिहार सरकार के मेधा सॉफ्ट पोर्टल- medhasoft.bih.nic.in पर 12वीं तक के छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई है. बिहार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक और डीबीटी कोषांग के नोडल पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के निर्देश पर यह काम किया जा रहा है.

बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में अनुपस्थिति को ध्यान में रखते हुए छात्रों के नाम काटे गए थे. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, जुलाई माह में स्कूलों में बिना किसी नोटिस के अनुपस्थिति रहने वाले छात्रों के नाम काटे जा रहे हैं. अब तक 22,77,606 बच्चों के नाम काटे जा चुके हैं.

किन क्लास के बच्चों के नाम कटे?

बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के नाम काटे गए हैं. कक्षा 1 से 8वीं तक के 18 लाख 63 हजार छात्रों के नाम काटे गए थे. रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश के बाद हुई थी. बता दें कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के चार लाख के अधिक छात्रों के नाम काटे गए हैं.

माफी मांगता हूं, बात वापस ले रहा; यौन संबंधों पर ‘गंदी बात’ को लेकर नीतीश कुमार की सफाई

रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन जारी

बिहार के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए दोबारा से रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं. इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हो रहा है. स्कूलों के प्रिंसिपल को इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले मेधा सॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट- medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Student Detail Entry of Class 1 to 12 के लिंक पर जाना होगा.
  • इसके बाद ऑनलाइन स्कूल के स्टूडेंट्स की डिटेल्स फीड करनी होगी.
  • फॉर्म में गलती पाए जाने पर सुधार का मौका दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button