धर्म

Feng Shui Tips: घर के इस कोने में लगाएं वाटरफाॅल या फाउंटेन, खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते

Feng Shui Tips: फेंगशुई चीनी वास्तु है और आजकल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. आजकल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि फेंगशुई के कुछ प्रोडक्ट्स घर में सजावट के तौर पर काफी उपयोग किए जाते हैं. जबकि फेंगशुई के मुताबिक घर में कुछ प्रोडक्ट्स या चीजों को रखना बेहद ही शुभ होता है. आमतौर पर आपने कुछ घरों में डेकोरेशन के लिए लगाए गए वाटरफाॅल या फाउंटेन देखे होंगे जो कि बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेंगशुई के मुताबिक यह फाउंटेन आपकी किस्मत बदल सकते हैं. यहां हम आपको फाउंटेन के लाभ व इसे रखने की सही दिशा बताने जा रहे हैं.

घर में फाउंटेन लगाना होता है शुभ

  1. फेंगशुई के अनुसार घर में वाटरफाॅल या फाउंटेन लगाना बहुत ही शुभ माना गया है. लेकिन ध्यान रखें कि इसमें लगातार पानी बहता रहना चाहिए. फाउंटेन लगाने से घर में पाॅजीटिविटी आती है और निगेटिविटी दूर होती है.
  2. फेंगशुई के मुताबिक घर में लगा फाउंटेन या वाटरफाॅल रखने से घर के सदस्यों का मन व मस्तिष्क हमेशा शांत रहता है. साथ ही बुरे भाव भी मन में नहीं आते.
  3. अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ रहे हैं तो फेंगशुई में बताए गए फाउंटेन या वाटरफाॅल को घर में जरूर लगाएं. इससे बिगड़े काम बनने लगेंगे और धन-दौलत में वृद्धि होगी.
  4. घर सुख-शांति और खुशहाली पाना चाहते हैं तो भी फाउंटेन लगाना शुभ होता है. इससे धर का माहौल हमेशा खुशनुमा बना रहता है.
  5. फेंगशुई के मुताबिक घर में फाउंटेन या वाटरफाॅल रखने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है.

घर के इस कोने में रखें फाउंटेन

फेंगशुई के अनुसार वाटरफाॅल या फाउंटेन को घर की उत्तर या ईशान कोण दिशा में लगााना चाहिए. इसे लगाते समय ध्यान रखें कि पानी का बहाव हमेशा बना रहे. बंद फाउंटेन रखना अशुभ माना जाता है. यदि घर में फांउटेन रखने की जगह नहीं है तो आप चाहें तो फाउंटेन की तस्वीर भी दीवार पर लगा सकते हैं. इसे भी फेंगशुई में शुभ माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। topbihar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button