मनोरंजन

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर को भी होना पड़ा नेपोटिज्म का शिकार, बोले- 11 साल लग गए

‘उरी: सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले निर्देशक आदित्य धर अब फिल्म प्रोड्यूसर बन गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नए प्रोडक्शन हाउस के तहत ‘आर्टिकल 370’ बनाई है. लेकिन इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने नहीं बल्कि आदित्य जाम्बले ने किया है और यामी गौतम इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं. जब ‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर लॉन्च पर आदित्य से ये पूछा गया कि उन्होंने खुद इस फिल्म का निर्देशन क्यों नहीं किया? तब आदित्य ने कहा कि वो अपनी फिल्मों में टैलेंटेड आउटसाइडर्स को मौका देना चाहते हैं, जो उन्हें कभी नहीं मिला.

आदित्य धर ने कहा, “जब आप एक निर्देशक हो, और जब भी कोई अच्छी कहानी सुनाए, तब आपके दिल में उसे करने का लालच आ जाता है. लेकिन मेरी कंपनी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. मुझे ‘उरी’ जैसी फिल्म बनाने के लिए 17 से 18 साल लगे. मैं मेरी पहली फिल्म 2009 में डायरेक्ट करने वाला था. लेकिन वो हो नहीं पाया. फिर 2011 फिर 2013, 2014, 2016 लेकिन कई वजहों से मुझे फिल्म डायरेक्ट करने का मौका ही नहीं मिल रहा था. आखिरकार 10 साल के इंतजार के बाद मुझे उरी को डायरेक्ट करने का मौका मिला. और तब मुझे एहसास हुआ कि हमारी इंडस्ट्री में एक बड़ी दिक्कत है.”

आदित्य देंगे आउटसाइडर्स को मौका

आगे आदित्य धर बोले, “दरअसल इस इंडस्ट्री में टैलेंट देखकर उसका समर्थन नहीं किया जाता. जैसे कि यामी ने भी पहले कहा था, तब नेपोटिज्म थोड़ा ज्यादा था. मैं आदित्य जाम्बले से 2019 में नेशनल अवार्ड समारोह में मिला था और जिस तरह का टैलेंट उसमें हैं, वो मेरे से बेहतर हो सकता है. मैं नहीं चाहता कि मेरे साथ जो हुआ वो सभी के साथ हो. मैंने एक बेस्ट स्क्रिप्ट एक बेस्ट और लायक निर्देशक को दी है. मैं भी इस स्क्रिप्ट के साथ अच्छी फिल्म बनाता, लेकिन आदित्य ने मुझसे बेहतर फिल्म बनाई है. हमारी कंपनी आउटसाइडर्स को मौका देना चाहती है. क्योंकि मुझे वो नहीं मिला. मेरा कोई गॉडफादर या माईबाप नहीं था.”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button