पटना. बिहार में बीते तीन दिनों से चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच आज नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार ने आज सुबह करीब 11 बजे के करीब राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद अलग-अलग दलों की ओर से नेताओं का रिएक्शन भी आना शुरू हो गया है. वहीं नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है.
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर कहा- जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥
जब भाव न जागा भावों में,
उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई…
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2024
वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी पोस्ट मीडिया पर पोस्ट कर लिया इशारों ही इशारों में सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक.
बता दें, जानकारी के मुताबिक पटना के गवर्नर हाउस में शाम 5 बजे के बाद शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार में बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम बनाये जाने की खबर है. नीतीश कुमार इस बार सीएम बनेंगे तो वो 9वीं बार इस पद की शपथ लेंगे.