बिहारराजनीति

लोकसभा चुनाव लड़ेंगी अक्षरा सिंह? भोजपुरी एक्ट्रेस ने थामा PK की पार्टी का दामन

भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह सोमवार को प्रशांत किशोर की जनसुराज अभियान से जुड़ गई. इसके बाद अक्षरा के 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के चर्चे हैं. कहा जा रहा है कि वह पटना से चुनाव लड़ सकती है. अक्षरा सिंह का जन्म बिहार के पटना में ही हुआ है. जनसुराज से जुड़ने के बाद अक्षरा सिंह ने कहा कि बिहार की बेटी होने के नाते बिहार को शिक्षित बनाने के लिए काम करना चाहती हूं,

बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहती हूं और उसी कोशिश में जन सुराज की मेंबर बनी हूं, प्रशांत किशोर जी के साथ जुड़ी हूं. मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि एक अभियान से जुड़ी हूं. अक्षरा ने पटना स्थित जनसुराज मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण किया. इस दौरान अक्षरा के पिता बिपिन इन्द्रजीत सिंह भी वहां मौजूद थे.

अक्षरा ने कहा मैंने जन सुराज इसलिए चुना क्योंकि यह कोई राजनीतिक दल नहीं है. यह एक अभियान है एक मुहिम है. मैं प्रशांत किशोर जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलुंगी. जन सुराज ऐसी पहल हैं जिसने मुझे एक यूथ होने के नाते अपनी ओर खींचा. अक्षरा सिंह ने कहा कि वह किसी भी पार्टी में जा सकती थी. सभी पार्टी में मेरे अच्छे-अच्छे दोस्त हैं लेकिन मैंने जन सुराज को चुना है.

पीके चाहेंगे तो लडूंगी चुनाव

अक्षरा ने आगे कहा कि नितिन गडकरी मुझे बहुत मान देते हैं, वह मेरे पिता समान हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं बीजेपी ज्वाइन कर लूं. एक कलाकार होने के नाते बिहार की बेटी होने के नाते बिहार के विकास के लिए काम करना है. इसलिए जन सुराज को चुना है. वहीं चुनाव लड़ने के सवाल पर अक्षरा सिंह ने कहा की अगर आने वाले समय में प्रशांत किशोर चाहेंगे तो चुनाव भी लडूंगी. बिहार के लोग मुझे और प्यार दे ताकि मैं और अग्रसर होकर काम करूं. प्रशांत किशोर के साथ पदयात्रा में शामिल होने को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर जब कहेंगे वह पदयात्रा में शामिल हो जाएंगी.

यादव महासभा में पप्पू यादव के भाषण के दौरान लालू यादव के जयकारे लगे; माइक फेंक मंच से उतरे जाप सुप्रीमो

आरा से चुनाव लड़ने को बताया अफवाह

वही आरा से चुनाव लड़ने की बात को भोजपुरी अभिनेत्री ने अफवाह बताया. बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह बीजेपी से आरा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके बाद कहा जा रहा है कि जनसुराज में शामिल होने के बाद अक्षरा सिंह भी राजपूत बहुल आरा से चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन अक्षरा सिंह ने इसे अफवाह बताया है. अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों की फेमस हिरोइन है. इसके साथ ही सिंगर भी है. अक्षरा के पिता बिपिन इन्द्रजीत सिंह भी भोजपुरी फिल्मों में काम करते थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button