Viral Video: सोशल मीडिया केवल सूचना ही नहीं बल्कि मनोरंजन के लिए भी उपयुक्त जगह है. यहां पर अक्सर ऐसे मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग कभी हैरान रह जाते हैं, तो कभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कुत्ते ने कुछ ऐसा कारनामा किया है कि देखने वाले भी कह रहे हैं ‘वाह’. लोग डॉगी की इस हरकत पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कुत्ते बेहद समझदार जानवर माने जाते हैं, और ट्रेन करने पर वह कठिन समझे जाने वाले टास्क भी आसानी से पूरे कर लेते हैं. सिक्योरिटी से लेकर घर की सुरक्षा तक कुत्तों का बड़ा महत्व है. वहीं कुछ लोग कुत्ते को इस तरीके से ट्रेन करते हैं कि घर के कामों में भी उसकी खूब मदद लेते हैं. ऐसे ही वायरल वीडियो में कुत्ता मेहमानों के लिए पानी लेकर आता हुआ दिख रहा है. कुत्ते के द्वारा पानी लाना ही बड़ी बात है, लेकिन जिस अंदाज में वह कुत्ता पानी लेकर आ रहा है, उसने वाकये को और भी मजेदार बना दिया है.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता एक साथ 3 गिलास पानी लेकर आ रहा है. उसने मजेदार तरीके से अपने मुंह में एक लकड़ी भी फंसा रखी है, जिसमें उसने 2 गिलास पानी रखा है. वहीं एक गिलास कुत्ते ने अपने सिर पर रख रखा है. खास बात यह है कि इन सबके साथ भी कुत्ता आसानी से बैलेंस बनाकर चल रहा है और मस्त चाल के साथ मेहमानों के लिए पानी लेकर आ रहा है. कुत्ते की इस स्मार्टनेस पर सोशल मीडिया यूजर हैरान हैं और उसकी काबिलियत की तारीफ भी कर रहे हैं.
आ रहे हैं मजेदार रिएक्शन
अब ऐसे मजेदार वीडियो में यूजर्स के मजेदार कमेंट्स न आएं, ऐसा कैसे हो सकता है. लोग वीडियो पर तरह-तरह के फनी कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘कुत्तों को ये सब कौन सिखा रहा है’. वहीं एक ने लिखा कि, ‘प्लीज कुत्तों को ये सब न सिखाएं, जल्द ही ये केमिस्ट्री इक्वेशन बैलेंस करना सीख लेगा और अगला एटॉमिक बॉम्ब बना लेगा, जोकि पूरी मानव जाति का विनाश कर देगी.’