सिवान

सिवान के DEO मिथिलेश कुमार निलंबित, शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति का हुआ था खुलासा

सिवान। सिवान के धनकुबेर जिला शिक्षा पदाधिकारी ( DEO) मिथिलेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि बीते शुक्रवार यानी 8 दिसंबर को उनके कई ठिकानों पर निगरानी विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान करोड़ों की संपत्ति का पता चला था। इतना ही दिल्ली समेत कई जगहों पर अचल संपत्ति की भी जानकारी मिली थी।

शुक्रवार की सुबह नौ बजे निगरानी की चार सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ मिलकर सिवान के DEO के घर पहुंचकर छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने उनके आवास की गहनता पूर्वक जांच की थी।

दरअसल, डीईओ सिवान पर केस नंबर 036/23 के तहत आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। इसी को लेकर निगरानी विभाग ने छापेमारी की थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही थी कि रेड पड़ने के तुरंत बाद मिथिलेश कुमार छुट्टी पर चले गए थे। अब शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।

डीईओ मिथिलेश कुमार के 7 बैंक खाते भी सीज किए गए थे

निगरानी विभाग ने डीईओ मिथिलेश कुमार के 7 बैंक खाते भी सीज कर दिए थे। सिवान में 14 लाख कैश, पटना में फ्लैट और प्लॉट, पटना आवास से दो लाख रुपये कैश भी मिले थे। इतना ही नहीं मिथिलेश कुमार ने अपने रिश्तेदारों के नाम भी कई बेनामी संपत्ति खरीद रखी थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button