मनोरंजन

OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते आई हैं ये बड़ी फिल्में-वेब सीरीज, क्या आपने देखी?

Latest OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों का जमावड़ा रहता है. कुछ सिनेमाहॉल की रिलीज फिल्में जहां ओटीटी पर परोसी जाती हैं तो इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ऑरिजनल कंटेंट भी होते हैं जिसका फैंस को हमेशा इंतजार रहता है. आइये जानते हैं इस हफ्ते OTT पर आपके लिए क्या है खास.

Latest OTT Movies And Web Series Streaming: ओटीटी प्लेटफॉर्म आज दुनियाभर के लिए एंटरटेनमेंट का बड़ा साधन बनकर सामने आया है. अगर सिनेमाहॉल में कोई फिल्म रह गई. तो टीवी पर आने से पहले उसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार समेत कई सारे ऐसे प्लेटफॉर्म्स हैं जिसपर ऑपिजनल कंटेंट की भरमार है. आइये जानते हैं इस हफ्ते दर्शकों के लिए किस प्लेटफॉर्म पर क्या नया है.

1- कटहल- (नेटफ्लिक्स) – दंगल फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने इस फिल्म में एक पुलिस अफसर का रोल प्ले किया है. लेकिन फिल्म में किसी मर्डर या रॉबरी का केस सॉल्व नहीं कर रही हैं. बल्कि वे तो पेड़ से गायब हुए दो कटहल की इनवेस्टिगेशन में लगी हैं.

2- म्यूटेड- (नेटफ्लिक्स) अगर आपको साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में पसंद हैं तो आपके लिए ये वेब सीरीज परफेक्ट है. इसमें एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है जो नाबालिक उम्र में ही अपने माता-पिता का मर्डर कर देता है. अब जेल में 6 साल की सजा काटकर आने के बाद वो क्या करता है यही इस वेब सीरीज में दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan: मुंबई पुलिस की गाड़ी के साथ नजर आए अमिताभ बच्चन, बिग बी ने बताया- गिरफ्तार…

 

3- मारूती नगर पुलिस स्टेशन- (आहा तमिल) ये एक साउथ फिल्म है जो की एक मर्डर मिस्ट्री है. इसकी कहानी एक स्कूल गर्ल की किडनैपिंग से शुरू होती है. इस तमिल फिल्म को आप आहा तमिल चैनल पर देख सकते हैं.

4- इंस्पेक्टर अविनाश- (जियो सिनेमा) जियो सिनेमा पर एक जबरदस्त वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसका जिक्र हर तरफ अभी नहीं है. इस वेब सीरीज के 4 एपिसोड आ चुके हैं और हर दिन एक नया एपिसोड रिलीज किया जा रहा है. रियल लाइफ इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के जीवन से प्रभावित इस सीरीज में रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें- Radhe Maa Son Debu: इंस्पेक्टर बन राधे मां के बेटे ने किया डेब्यू, रणदीप हुड्डा की इस वेब सीरीज में दिखाया जबर एक्शन

5- कच्चे लिंबू- (जियो सिनेमा) आईपीएल का समय चल रहा है. और ऐसे खास मौके पर इस फिल्म को रिलीज करने से बेहतर समय भला और क्या हो सकता था. इस फिल्म में राधिका मदान लीड रोल में हैं और फिल्म एक गली में आयोजित किए जाने वाले क्रिकेट लीग पर आधारित है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button