बॉलीवुडमनोरंजन

कान्स में धूम मचा चुकी ये फिल्म अब थिएटर्स में आ रही, अजय देवगन-आर माधवन से होगा सामना

DESK: कोरोना का दौर ऐसा दौर था जिसमें कई सारे लोगों की लाइफस्टाइल प्रभावित हुई. कोरोना काल में जब पहला लॉकडाउन लगा उस दौरान हर इंसान को निजी तौर पर नई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इस फेज पर काफी काम हो चुका है और अब इसी दौर से जुड़ी एक और कहानी पर फिल्म आने जा रही है. एक आदमी, उसकी पत्नी और पत्नी का ब्वॉयफ्रेंड एक ही घर में 14 दिनों के लिए बंद हो गए हैं. अब इसी बेस पर फिल्म बनाई गई है. ये एक लव स्टोरी है जो देशभर के सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म का नाम “अल्फा बीटा गामा” है जो 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इस फिल्म को पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट के कुछ लोगों ने साथ मिलकर बनाया है और इसका फ्रेश सब्जेक्ट इस फिल्म की यूएसपी है. इसकी अनछुई कहानी ही है कि ये फिल्म पिछले 2-3 सालों में दुनियाभर में वाहवाही बटोर रही है. लेखक-निर्देशक श्रीकुमार शंकर की फिल्म “अल्फा बीटा गामा” का 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल IFFI गोवा में खूब स्वागत हुआ. उनकी फिल्म के लिए खूब तालियां बजीं. इसके बाद तो इस फिल्म ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दुनियाभर में इस फिल्म को सम्मानित किया जा चुका है.

क्या बोले निर्देशक?

फिल्म के लेखक और निर्देशक श्रीकुमार शंकर ने कहा- “हमारी एक शानदार टीम है जिसमें सभी दोस्त हैं और हम सभी ने मिलकर रिश्तों की कहानी का एक नया पहलू दिखने की कोशिश की है. दुनियाभर के कई फिल्म इवेंट्स में हमारी फिल्म को काफी प्यार मिला और मुझे लगता है कि इसे दर्शक भी खूब पसंद करेंगे.”

इन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखी

साल 2022 में INB मिनिस्ट्री ने फिल्म अल्फा बीटा गामा को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भेजा था जहां इस फिल्म ने भारत का नेतृत्व किया था. यूरोपियन फिल्म मार्केट का मंच सजा था. इस दौरान फिल्म को सराहा गया था. 2022 में ही फिल्म को 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित करने का मौका मिला. यहां भारत में अलग-अलग भाषाओं में 6 फिल्में गई थीं जिसमें अल्फा बीटा गामा इकलौती हिंदी फिल्म थी. इस फिल्म की स्क्रीनिंग स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुई थी. फिल्म को इस समारोह में जबरदस्त सराहना मिली. USA स्थित वॉशिंगटन में जब फिल्म अल्फा बीटा गामा पहुंची तो सबका दिल जीत लिया.

अजय देवगन-आर माधवन से टकराएगी

फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज की जा रही है. भले ही फिल्म को अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर अच्छी खासी जान-पहचान मिली है लेकिन इसके बाद भी 8 मार्च को इस फिल्म का सामना आर माधवन और अजय देवगन की शैतान से होगा. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस पहले से ही बेकरार हैं. ऐसे में अजय देवगन की फिल्म, इस नई फिल्म का खेल बिगाड़ सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button