Monday, September 16, 2024
Homeज़रा हटकेफ्लाइट की ऐसी लैंडिंग नहीं देखी होगी कभी, हर कोई रह गया...

फ्लाइट की ऐसी लैंडिंग नहीं देखी होगी कभी, हर कोई रह गया हैरान- देखिए वीडियो

DESK: एक समय था जब लोगों को किसी दूसरे देश में जाना होता था तो पानी वाले जहाजों का सहारा लेते थे. हालांकि इससे उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में कई दिन भी लग जाते थे, लेकिन अब हवाई जहाजों ने ये काम बेहद ही आसान कर दिया है. अब बस आप टिकट बुक करिए, एयरपोर्ट जाइए और फ्लाइट पकड़ कर महज कुछ घंटों में ही किसी भी देश में पहुंच जाइए. अगर आपने फ्लाइट में सफर किया होगा, फिर तो कोई बात ही नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने सफर नहीं होगा, उन्होंने भी फ्लाइट की लैंडिंग या टेकऑफ जरूर देखा होगा, पर सोशल मीडिया पर आजकल फ्लाइट की लैंडिंग का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है.

दरअसल, इस वीडियो में फ्लाइट की ऐसी लैंडिंग देखने को मिलती है जैसे कि वो एयरपोर्ट पर नहीं बल्कि किसी बीच पर उतर रहा हो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहाज पेड़ों से महज कुछ मीटर ही ऊपर था. फिर वो धीरे-धीरे उड़ते हुए लोगों के ऊपर से गुजरते हुए एयरपोर्ट पर लैंड करता है. इतने नजदीक से किसी जहाज को लैंड करते देखना अपने आप में एक हैरतअंगेज बात है. ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे, जिन्होंने ऐसा नजारा देखा होगा कि उनके सिर के ठीक ऊपर से कोई फ्लाइट गुजरी हो. ऐसा वीडियो देख कर भला कौन हैरान नहीं होगा.

देखिए वीडियो

इस हैरतअंगेज वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @ThebestFigen नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 17 मिलियन यानी 1.7 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 86 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं. कोई कह रहा है कि ‘ये नजारा सेंट मार्टेन में महो बीच का है’, तो कोई कह रहा है कि ‘ये वीडियो फेक है’. ऐसे ही कुछ और भी यूजर्स हैं, जिन्हें फ्लाइट की ये लैंडिंग फेक लग रही है.

Trending News: बच गए! एक सेकंड की भी देरी होती तो मारे जाते बाप-बेटे, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News